sfsdfsdfsdsf

इस तरह से हाजिरी बनाने वालो को मिला नोटिस!

बेतिया (betiyah) वैसे तमाम शिक्षक जो ई शिक्षाकोष  एप्लीकेशन पर अपनी हाजिरी बना रहे हैं उन पर विभाग की कड़ी नजर है क्योंकि कुछ ऐसे भी शिक्षक हैं जो या तो हाजिरी सही से नहीं बना रहे हैं या तो धोखा कड़ी के साथ हाजिरी बना रहे हैं कुछ शिक्षक का मामला ऐसे सामने आया है कि वह या तो रास्ते में अपनी हाजिरी बना ले रहे या  स्कूल के बाहर में अपनी हाजिरी बना दे रहे हैं

 कुछ शिक्षक तो चलती बाइक से हाजिरी बना रहे हैं जबकि कुछ ऐसे भी हैं जो ई रिक्शा या रिक्शा पर बैठे हुए अपने फोटो को खींचकर अपलोड कर दे रहे हैं ऐसे ही कुछ शिक्षकों की लिस्ट नीचे दी गई है जिनकी सूची बेतिया जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा जारी किया गया है ऐसे सभी शिक्षक संदेह के घेरे में हैं

Post a Comment

0 Comments

Follow us WhatsApp