sfsdfsdfsdsf

अब सभी सरकारी विद्यालय (gov school) होंगे हाईटेक

पटना (पटना) बिहार के सभी सरकारी स्कूल(gov school )अब हाईटेक होने जा रहे हैं बताते चलें कि बिहार में सभी विद्यालयों को अब मोबाइल टैबलेट मिलने वाला है शिक्षा विभाग ने सभी सरकारी विद्यालयों (gov school)में इस उपलब्ध कराने की योजना बना रखी है हालांकि अभी वित्त समिति की स्वीकृति लिया जाना बाकी है यदि वित्त समिति की स्वीकृति मिल जाती है तो इसके बाद राज्य कैबिनेट की मंजूरी लेकर योजना को लागू कर दिया जाएगा तथा सभी विद्यालयों में मोबाइल टैबलेट उपलब्ध करा दिया जाएगा मोबाइल टैबलेट उपलब्ध कराने से विद्यालयों में डिजिटल रूप में भी पढ़ाई हो सकेगी इसका सबसे ज्यादा लाभ उन विद्यार्थियों को मिलेगा जो सीखने के इच्छुक हैं और उनको ऑडियो वीडियो के माध्यम से नई चीजों को सिखाने में मदद मिलेगा पता तो चले कि इसका उपयोग विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रधान शिक्षक सहित शिक्षक उपयोग कर सकेंगे

Post a Comment

0 Comments

Follow us WhatsApp