मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, शिक्षिका अदिति सिंह दरभंगा निवासी एक अन्य शिक्षिका के साथ किराये पर एक फ्लैट में रहती थीं। इस फ्लैट का मुख्य दरवाजा एक था जबकि दोनों शिक्षिका अलग-अलग कमरे में रहती थीं। अदिति के साथ रहनेवाली शिक्षिका ने बताया कि मंगलवार की रात को दोनों ने साथ खाना खाया था। इस बीच अदिति के घर से उसकी बहन ने कई बार मेरे नंबर पर कॉल किया। ऐसा पहली बार हुआ था कि अदिति के घर से मुझे फोन आए. अदिति की बहन ने फोन पर कहा कि अदिति से बात करा दे। वो फोन नहीं रीसिव कर रही. अदिति अपने कमरे में सो रही थी. मैंने उन्हें बता दिया |
अदिति के परिजन गुरुवार की सुबह घटनास्थल पर पहुंच गए। मिली जानकारी के अनुसार, अदिति जिस फ्लैट में रहती थी उसके मालिक भी ग्राउंड फ्लोर पर रहते हैं. घटना के दिन किसी काम से वो मधेपुरा गए थे।
शिक्षिका ने आखिर क्यों की खुदकुशी कुछ पता नहीं पाया अभी
सोर्स SM
0 Comments