Motihari :- फर्जी तरीके से इ शिक्षाकोष पर हाजिरी बनाना महंगा पड़ गया है बताते चलें कि पंचायत शिक्षिका श्रीमती मित्र वृंदा कुमारी पंचायत शिक्षक का नाव . प्राथमिक विद्यालय जसौली पट्टी मठ माधो में कोटवा के विरुद्ध समर्पित परिवारवाद पर जांच करने हेतु निर्देशित किया गया था उक्त के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी पूर्वी चंपारण मोतिहारी द्वारा 14/9/2024 को विद्यालय का औचक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के पश्चात इ शिक्षाकोष पोर्टल पर इसकी जांच कराई गई तो पाया गया कि अगस्त में 9 दिनों की हाजिरी श्रीमती कुमारी द्वारा इ शिक्षाकोष ऐप पर जो उनकी उपस्थिति दर्ज की गई थी वह ऐप पर छेड़छाड़ करते हुए उपस्थिति दर्ज कराई जा रही थी इ शिक्षा कोष पर उनके आईडी को देखने से प्रतीत हुआ की इनके द्वारा इ शिक्षकोष एप पर एडिट करके हाजरी इनके द्वारा बनाया जा रहा था श्री कुमारी विद्यालय से बाहर होते हुए भी अपनी हाजिरी ई शिक्षाकोष के माध्यमसे बना रही थी इनमें इनका साथ विद्यालय के प्रभारी भी दे रहे थे श्री कुमारी को एप्लीकेशन के साथ छेड़छाड़ करने और गलत तरीके से हाजिरी बनाने की सजा होगा नहीं पड़ेगी इनको निलंबित करने का आदेश दे दिया गया है
0 Comments