sfsdfsdfsdsf

BPSC ने शिक्षक बहाली के लिए सिलेबस जारी कर दिया || परीक्षा में नेगेटिव Marking का प्रावधान

 PATNA: बिहार लोक सेवा आयोग(BPSC) अब बिहार में शिक्षकों की बहाली करेगी। BPSC के बहाल शिक्षक सरकारी कर्मी कहलाएंगे। इसकी मंजूरी नीतीश कैबिनेट ने दे दी है। राज्य में अब बीपीएससी एक लाख 78 हजार शिक्षकों की बहाली करेगी। शिक्षक बहाली के लिए सिलेबस अब बीपीएससी ने जारी कर दिया है। कक्षा 1 से लेकर 12वहीं तक के लिए सिलेबस जारी किया गया है। परीक्षा में नेगेटिव Marking का प्रावधान रखा गया है।




Download Press Note

Download Syllabus

बताते चलें कि, बिहार सरकार के तरफ से पहली कक्षा से पांचवी कक्षा तक के शिक्षकों को 40,630 रुपये प्रति माह का वेतन दिया जाएगा। वर्ग 6 से वर्ग 8 के शिक्षकों को 45,130 प्रतिमाह मिलेंगे। वर्ग 9 और वर्ग 10 के शिक्षकों के लिए 49, 630 प्रतिमाह का वेतन निर्धारित किया गया है। सबसे ऊपर वाली कोटि 11वीं और 12वीं कक्षा में पढ़ाने वाले शिक्षकों की है। इन्हें  51, 130 रुपए प्रति महीने का वेतन दिया जाएगा। कैबिनेट की ओर से इस सैलेरी स्ट्रक्चर को स्वीकृति दे दी गई है।

Post a Comment

0 Comments

Follow us WhatsApp