BIHAR: बीपीएससी ने शिक्षक बहाली के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है। एक लाख 70 हजार 461 पदों पर शिक्षक बहाली के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। नियोजित शिक्षकों के विरोध के बीच बिहार लोक सेवा आयोग ने इसे जारी किया है।
बिहार लोक सेवा आयोग ने जो विज्ञापन जारी किया है उसके अनुसार आवेदन ऑनलाइन भरना होगा। 15 जून 2023 से ऑनलाइन आवेदन अभ्यर्थी भर सकते हैं। आवेदन भरने की अंतिम तिथि 12 जुलाई 2023 रखा गया है। शिक्षक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रक्रिया को आयोग के वेबसाइट पर जाकर समझ सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन भरने से पहले दिशा निर्देश को अच्छे से समझ ले फिर आवेदन भरे। जो भारतीय नागरिक और बिहार के स्थायी निवासी होगे वही यह आवेदन भर सकते हैं।
बिहार में होने वाली शिक्षकों की बहाली को लेकर बीपीएससी ने विज्ञापन आज देर शाम जारी कर दिया है। बीपीएससी द्वारा ली जाने वाली परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों की नियुक्ति कक्षा एक से लेकर बारहवीं तक के लिए शिक्षक के रूप में होगी। पटना में मीडिया से बातचीत करते हुए बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने बताया कि शिक्षकों की भर्ती के लिए बने सिलेबस में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है।
प्राथमिक शिक्षकों के लिए जो सिलेबस पहले थे, वही आज भी है। उन्होंने यह क्लीयर कर दिया है कि बीपीएसपी अगस्त महीने में परीक्षा लेगी और दिसंबर तक रिजल्ट जारी कर दिये जाएंगे। सब कुछ ठीक रहा तो साल के अंत तक सफल अभ्यर्थियों को जॉइनिंग लेटर भी दे दिया जाएगा।
प्राइमरी टीचर के सिलेबस वही है, जो वो पढ़ाते हैं हालांकि कुछ बदलाव किए गए है। प्राथमिक विद्यालय के लिए एससीईआरटी का सिलेबस होगा। मेधा सूची मेन पेपर पर तैयार होगा। भाषा के प्राप्तांक पर मेधा सूची नहीं बनेगी। वही एक पद के लिए एक ही मेन पेपर होगा। मेन पेपर में 120 नंबर के प्रश्न होंगे।
Source -SM
0 Comments