sfsdfsdfsdsf

इलाज के दौरान इस BPSC शिक्षक की मौत !

Patna:- सड़क दुर्घटना में घायल शिक्षक जो को बांका जिले के बाराहाट प्रखंड स्थित बड़ी विषहर गांव के निवासी थे इनकी उम्र लगभग 30 वर्ष बताया जा रहा था

ज्ञात हो की विद्यालय अवधि समापति के बाद वो अपने घर के वापस रवाना हो रहे थे इसी दौरान बखाड़ा मोड़ के पास अज्ञात वाहन ने उन्हें धक्का मार दिया जिससे वो बेसुध होकर वही गिर गए धक्का लगने के aad काफी गंभीर चोट आई , जिसको देखते हुए उनके साथी और आस पास के लोगो के सहयोग से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में ICU में रखने के बाद उन्हें पटना के लिए रवाना कर दिया गया जिनके इलाज के दौरान ही इन्होंने पटना अस्पताल में दम तोड दिया। जिसके बाद से पूरे परिजनों में शोक की लहर दौड़ पड़ी है

Post a Comment

0 Comments

Follow us WhatsApp