PATNA : फिल्म, 'द केरला स्टोरी' का कई राज्यों में जबरदस्त विरोध किया जा रहा है तो कई राज्यों में इसे भरपूर समर्थन भी मिल रहा है। वही यूपी, मध्यप्रदेश, महाराष्ट में इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है तो वहीं बंगाल समेत कई राज्यों में इसे बैन भी किया गया है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर फिल्म को उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री करने की बात कही है। अब इसी के तर्ज पर अब दूसरे राज्यों में भी टैक्स फ्री करने की मांग की जाने लगी है। इसी कड़ी में अब इस फिल्म को बिहार में टैक्स फ्री करने की मांग केंद्रीय मंत्री और भाजपा के नेता गिरिराज सिंह ने किया है।
Source - Social Media |
बताते चले की , केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर बिहार सरकार से मांग की है कि 'द केरला स्टोरी' फ्री कर दिया जाए। गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर लिखा- "The Kerala Story को यूपी की तर्ज पर बिहार में भी टैक्स फ्री किया जाना चाहिए।" इससे पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया और कहा कि "द केरला स्टोरी को राज्य में टैक्स फ्री किया जाएगा।" इसके साथ ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी 'द केरला स्टोरी' फिल्म को राज्य में टैक्स फ्री करने का एलान किया था ।
0 Comments