Piro (Bhojpur) : प्रखंड के मध्य विद्यालय नोनार के औचक निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापक सहित शिक्षकों की मनमानी उजागर हो गई | बताते चलें की BEO श्री रघुनंदन चौधरी ने सोमवार को किए औचक निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापक से 17 शिक्षकों को विद्यालय से बिना सूचना के ही अनुपस्थित पाया | मात्र एक ही शिक्षक मोहम्मद शमीम अंसारी ही निरीक्षण के समय विद्यालय में मौजूद दिखाई दिए
553 छात्र-छात्राओं में से केवल 124 छात्र-छात्राओं की उपस्थिति
शैक्षणिक सत्र 2023-24 का 1 महीने से अधिक समय निकल चुका है नामांकित लगभग 553 छात्र-छात्राओं में से केवल 124 छात्र-छात्राओं की उपस्थिति निरीक्षण तिथि को दर्ज की गई थी
124 छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में एक भी मौजूद नहीं
सबसे बड़ी बात यह देखने को मिला की भौतिक रूप में एक भी छात्र विद्यालय में उपस्थित नहीं थे BEO के अनुसार मई महीने में 8 दिन बीत जाने के बाद भी कक्षा एक की उपस्थिति पंजी में छात्र-छात्राओं का नाम दर्ज अभी तक नहीं किया गया था इस संबंध में बीईओ ने अनुपस्थित शिक्षकों का निरीक्षण तिथि का वेतन स्थगित करते हुए स्पष्टीकरण पूछा है
सोर्स - SM
0 Comments