New Delhi : CBSE कक्षा 10 के विद्यार्थी बिना परीक्षा दिए होंगे प्रमोट तथा बारहवीं कक्षा के लिए जारी किया जाएगा नया शेड्यूल संभवत जून में शेड्यूल जारी किया जाएगा तथा जो बच्चे सीबीएसई दसवीं के हैं उनको बिना परीक्षा दिए प्रमोट किया जाएगा |
जैसा कि सबको ज्ञात है कि कोरोनावायरस की लहर के चलते सीबीएसई ने दसवीं की परीक्षा रद्द कर बच्चों को प्रमोट करने की बात कही थी इसी क्रम में ऐसी खबर आ रही है कि छात्रों को 80% अंक उनके इंटरनल एसेसमेंट के आधार पर दिया जाएगा
सीबीएसई ने कई अहम निर्देश जारी किए जिनमे कुछ बिंदु निचे है
1- स्कूल में रिजल्ट तैयार करने के लिए स्कूल प्रिंसिपल और 7 शिक्षकों की एक रिजल्ट समिति बनेगी। इसमें दो शिक्षक दूसरे स्कूल से होंगे।
2- स्कूलों को अपने छात्रों के इंटरनल असेसमेंट के मार्क्स 11 जून तक सीबीएसई के पोर्टल में अपलोड करने होंगे।
3- छात्रों को इंटरनल असेसमेंट के तौर पर प्रत्येक सब्जेक्ट के कुल 100 अंकों में से अधिकतम 20 अंक दिए जाएंगे।
4- प्रत्येक विषय में 100 में 80 अंक मिड टर्म, प्री बोर्ड और यूनिट टेस्ट आदि परीक्षाओं के आधार दिए जाएंगे।
5- यूनिट टेस्ट के लिए 10 अंक, मिड टर्म के लिए 30 अंक और प्री बोर्ड परीक्षा के लिए 40 अंक निर्धारित किए गए हैं।
6- सीबीएसई के जिन स्कूलों में प्री-बोर्ड या मिड टर्म परीक्षाएं नहीं हुई उनके रिजल्ट के बारे में स्कूल की समिति ही फैसला करेगी।
7 - जो छात्र इस रिजल्ट से संतुष्ट नहीं होंगे उन्हें स्थिति सामान्य होने के बाद एक बार परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा।
8- सीबीएसई की यह मूल्यांकन नीति वेबसाइट cbseacademic.nic.in पर भी देखा जा सकता है।
0 Comments