sfsdfsdfsdsf

RRB NTPC के लिए 24 दिसंबर को जारी हो सकता है एडमिट कार्ड

 

IMAGE SOURCE - RRB

                    RRB NTPC के लिए 24 दिसंबर को जारी हो सकता है एडमिट कार्ड

रेलवे भर्ती बोर्ड ने बंपर पदों को भर्ती कराने की तैयारी शुरू कर दी है इसी क्रम में 28 दिसंबर से होने वाले RRB NTPC परीक्षा के लिए एग्जाम CENTER और परीक्षा तिथि आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दी है हालांकि देखा जाए तो RRB NTPC की  परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों को अभी RRB NTPC के एडमिट कार्ड के लिए इंतजार करना पड़ रहा है जानकारी के मुताबिक RRB NTPC के लिए एडमिट कार्ड 24 दिसंबर से जारी किए जा सकते हैं


Railway Recruitment Board has started preparing for the recruitment of bumper posts, in this order, the exam center and exam date for the RRB NTPC exam to be held from 28 December has been released on the official website of RRB, although the candidates who took the exam are seen. Now we have to wait for the RRB NTPC admit card, according to the information, the admit card for RRB NTPC can be issued from December 24.


किस तरीके के आएंगे सवाल(What kind of questions will come)

RRB  के नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी यानी NTPC भर्ती का शेड्यूल जारी कर दिया है पहले चरण के कंप्यूटर आधारित परीक्षा यानी सीबीटी 28 दिसंबर से 13 जनवरी तक आयोजित करानी है जिसमें लगभग 23 लाख उम्मीदवार पहले चरण में शामिल होंगे इस परीक्षा में 100 प्रश्न की संख्या होगी जिसके चार ऑप्शंस दिए जाएंगे उम्मीदवार को सही ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और सेव करना होगा गलत प्रश्न के उत्तर के लिए 1/ 3 मार्क्स काट लिए जाएंगे एक्जाम नेगेटिव मार्क्स का होगा

NTPC has released the schedule of non-technical popular category i.e. NTPC recruitment to conduct the first phase computer based examination i.e. CBT from 28th December to 13th January in which about 23 lakh candidates will be included in the first phase.This exam will have 100 questions For which four options will be given, the candidate has to click on the correct option and save, 1/3 marks will be deducted for the answer to the wrong question, the exam will be negative marks.


मुफ्त में मिलेगा ट्रैवल पास(Travel pass will be available for free)

RRB NTPC एडमिट कार्ड के साथ ही रेलवे परीक्षा में शामिल होने जा रहे उम्मीदवारों के लिए मुफ्त TRAVELपास भी जारी करेगा दरअसल एग्जाम सेंटर शहर से बाहर भी हो सकता है इसलिए उम्मीदवार को परीक्षा देने जाने के लिए अपने होम टाउन से बाहर जाना पड़ सकता है इसके लिए SC/ST कैटेगरी के उम्मीदवारों को फ्री में ट्रैवल पास भी उपलब्ध कराए जाएंगे तथा केवल उन्हें ही फॉर्म मिलेगा जिन्होंने एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय सुविधा के लिए अप्लाई किया था

RRB will issue NTPC Admit Card as well as free TRAVEL pass for the candidates going to appear in Railway Examination. In fact, the exam center can be out of the city so the candidate may have to go out of his home town to go to the exam. For the SC / ST category candidates, travel passes will also be provided for free and only those who have applied for convenience while filling the application form will get the form.

क्या हो सकती है परीक्षा की गाइडलाइंस(What can be the examination guidelines)

RRB NTPC एग्जाम 2020 देने जाने वाले उम्मीदवारों के लिए कुछ गाइडलाइंस जारी किए गए हैं जिसके तहत सभी उम्मीदवारों को अपने चेहरे को कवर करना YANI मास्क लगाना जरूरी होगा रेलवे भर्ती बोर्ड ने डिजाइनर MASK या मानक के विपरीत  मास्क पहनकर जाने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा में बैठने से रुक देने की सलाह दी है प्रवेश के दौरान और चेकिंग के समय MASK KO हटाना होगा परीक्षा केंद्र पर  अभ्यर्थियों को PAHANANE के लिए MASK कर दिया जाएगा  सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा परीक्षा केंद्रों पर एक दूसरे अभ्यर्थियों के बीच 6 फीट की दूरी होगी हैंड सैनिटाइजर का प्रयोग करना होगा  



Post a Comment

0 Comments

Follow us WhatsApp